Chardham yatra 2022 Date: चारधाम यात्रा के समापन की आ गई डेट, जानें विस्तार से

उत्तराखंड के चारधाम की इस साल की यात्रा अब अपने अंतिम दौर में चल रही है। दशहरे के दिन धार्मिक समारोह में पूजा-अर्चना, विधि-विधान पूर्वक पंचांग गणना पश्चात लग्न, मुहूर्त देखकर चार धाम मंदिरों के कपाट बंद करने की तिथि तय की गयी। 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट और केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे। बता दें कि 3 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी और अब दशहरे के मौके पर चार धाम यात्रा के कपाट बंद होने की तिथि भी आ गई।

इस तरह तय हुई तिथि
विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयादशमी के अवसर पर विधि-विधान पंचांग गणना के पश्चात तय हुई। इससे पूर्व मंदिर परिसर में नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक मां उर्वशी पूजा दशमी तिथि को संपन्न हुई। विजय दशमी के महापर्व पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय तथा मंदिर उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की।

इस तरह शुरू होगा कार्यक्रम

कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजाओं में 15 नवंबर दिन मंगलवार को पहले दिन पूजा अर्चना की जाएगी, उसके बाद शाम को श्री गणेशजी के कपाट बंद हो जाएंगे। दूसरे दिन 16 नवंबर दिन बुधवार को आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे, तीसरे दिन 17 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन एवं वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जाएगा। चौथे दिन 18 नवंबर को मां लक्ष्मीजी को कढ़ाई भोग लगाया जाएगा तथा पांचवें दिन 19 नवंबर को रावलजी स्त्री भेष में मां लक्ष्मी को श्री बदरीविशाल के निकट स्थापित कर देते हैं। इससे पहले श्री उद्धवजी एवं कुबेर जी मंदिर प्रांगण में आ जाते है। इसके बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

19 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपा
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हो जाएगे। केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर भैया दूज के अवसर पर बंद होंगे। श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा के दिन 12 बजकर एक मिनट पर तथा यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के दिन 27 अक्टूबर को मध्यान में अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। जबकि श्री हेमकुंट साहिब लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो रहे हैं।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022
श्री बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा वर्ष 2022

  • 19 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 35 मिनट श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे
  • 27 अक्टूबर सुबह साढ़े आठ बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
  • 26 अक्टूबर को श्री गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 1 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
  • 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।