छठ पूजा 2022 की पूजन विधि इस प्रकार है-
• छठ पूजा सामग्री
• दूध
• धूप
• गुड़
• जल
• थाली
• लोटा
• गिलास
• चावल
• सिंदूर
• दीपक
• नए वस्त्र
• बांस की 2 टोकरी
• पानी वाला नारियल
• पत्ते लगे गन्ने या बांस
• अदरक का हरा पौधा
• धूप बत्ती या अगरबत्ती
• नाशपाती या शकरकंदी
• हल्दी, कुमकुम, चंदन, सुथनी, पान, सुपारी
छठ पूजा विधि | Chhath Puja Vidhi 2022
• छठ पर्व के दिन प्रात जल्दी उठे और स्नानादि के बाद व्रत संकल्प लें।
• व्रत संकल्प लेते समय यहां दिए गए मन्त्र का उच्चारण करें-
• ॐ अद्य अमुक गोत्रो अमुक नामाहं मम सर्व पापनक्षयपूर्वक
• शरीरारोग्यार्थ श्री सूर्यनारायणदेवप्रसन्नार्थ श्री सूर्यषष्ठीव्रत करिष्ये।
• छठ पूजा के दिन निराहार रहें और निर्जला व्रत का पालन करें।
• इस दिन शाम को नदी के तट पर जाएं और वहां स्नानादि कर सूरज जी को अर्घ्य दें।
• सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए बांस की टोकरी या पीतल के सूप का ही प्रयोग करें।
• अब इन टोकरियों में फल, फूल सिंदूर और उपरोक्त दी गई अन्य सभी पूजन सामग्री रखें।
• इसके साथ ही आप इस टोकरी को ठेकुआ, मालपुआ व खीर से भी सजाएं ।
• सूर्य देव को अर्घ्य देते समय यह सभी भोग सामग्री टोकरी या सूप में रखें।
• नदी के घाट पर सुरज को अर्घ्य देते समय यहां दिए गए मंत्र का उच्चारण करें-
- ऊं एहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पया मां भवत्या गृहाणार्ध्य नमोअस्तुते॥
डाउनलोड ऐप