Ek nazar kripa ki Kardo Bhajan : एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे, राधा रानी भजन

Ek Nazar kripa Ki kar do Bhajan lyrics : जिस व्यक्ति पर भी राधा रानी की कृपा बरस जाए तो उसका बेड़ा पार होना निश्चित है। राधा रानी की कृपा जिस भी व्यक्ति पर हो जाती है उसे जीवन में सारी सफलताएं मिलती हैं। साथ ही भगवान कृष्ण का आशीर्वाद भी मिलता है। राधा रानी की कृपा से उस व्यक्ति को ऐसे परम सुख की अनुभूति होती है जिसका वर्णन करना शब्दों में बेहद मुश्किल है। जो व्यक्ति राधा रानी के नाम का जप करता है और उनके भजन गाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। यदि आप भी राधा रानी की कृपा पाना चाहते हैं तो एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे इस भजन को जरुर गाएं।

(एक नजर कृपा की कर दो भजन)

एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।

श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे

दासी की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।

माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।

जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।

चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।

श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे

एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।