Feng Shui Tips For Success: वास्तु, फेंगशुई लाता है जीवन में सकारात्मक परिवर्तन

भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही चीन देश का वास्तु शास्त्र फेंगशुई जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। व्यक्तिगत व व्यावसायिक जीवन में बदलाव लाने के लिए जरूरी है कि हमारी मानसिकता सकारात्मक हो। इसमें फेंगशुई के आइटम जिन्हें क्योर्स कहा जाता है, महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये घर के इंटीरियर को आकर्षक बनाने के साथ-साथ घर की नकारात्मक उर्जा को कम कर सकारात्मक उर्जा की वृद्धि करते हैं। पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए ज्योतिष तथा वास्तु-फेंगशुई नियमों का एक साथ प्रयोग करना चाहिए।

चमत्कारी फेंगशुई सिक्के

फेंगशुई के चमत्कारी सिक्के हमारी आय की सुरक्षा करते हैं तथा कभी ना खत्म होने वाली संपत्ति के प्रतीक हैं। धन भाग्य को सक्रिय करने के लिए तीन चीनी चमत्कारी फैंगशुई सिक्कों को जो कि लाल फीते में बंधे हुए होते हैं, इसे आप पर्स में रख सकते हैं। इन सिक्कों को आप अलमारी, लॉकर, कैश-बॉक्स, गल्ले, बैंक लॉकर में भी रख सकते हैं। इसको उपहार में देना तो बेहद शुभ मानते हैं।

लॉफिंग बुद्धा

लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को धन-दौलत, सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्रतीक माना जाता है। लॉफिंग बुद्धा का हंसता हुआ चेहरा हमे प्रेरणा देता है कि ‘तुम दुखी मत हो हमेशा खुश रहो।’ इनका बड़ा हुआ पेट घर के सदस्यों के दुखों को अपने पेट के अंदर समा लेता है और खुशी प्रदान करता है। लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति ड्राइंग रूम और लॉबी क्षेत्र में मुख्य द्वार के सामने मुंह करके रखी जाती है।

दोहरा खुशी चिन्ह

फेंगशुई में सबसे ताकतवर चिन्ह दोहरा खुशी चिन्ह होता है। इसको घर में लगाने से घर खुशियों से भर जाता है, घर के सदस्यों के आपसी संबंध मधुर बने रहते हैं। इसे शयन कक्ष के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाने से पति-पत्नी के संबंध मजबूत होते हैं। विवाह योग्य युवक या युवती के कमरे में इसे लगाने से उनकी शादी जल्दी हो जाती है।

रत्न जड़ित पेड़ (रत्नों का पौधा)

ज्योतिषीय दृष्टि से रत्न जड़ित पेड़ का काफी महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में रत्नों के संबंधित ग्रहों पर अनुकूल या प्रतिकूल प्रभाव को महत्वपूर्ण माना जाता है। रत्नों के प्रभाव से व्यक्ति को भाग्य में वृद्धि, यश, सुख-समृद्धि और मनोवांछित सफलता प्राप्त होती है। घर के पूजा स्थान, भंडार और संपत्ति वाले स्थान जैसे तिजोरी आदि में रत्नों के पेड़ की स्थापना करने से भंडार कभी खत्म नहीं होता। ऑफिस तथा दुकान के अंदर भी रत्न जड़ित पेड़ रखने से धन, समृद्धि की वृद्धि होती है।

धन-भाग्य के लिए तीन टांगों वाला मेंढक

धन भाग्य पाने के लिए तीन टांगों वाला मेंढक घर में रखना शुभ माना जाता है। इसके मुंह में सिक्का होता है, इसे घर में मुख्य द्वार के पास इस तरह रखा जाता है कि यह घर के अंदर की तरफ देख रहा हो, इससे प्रतीत होता है कि यह पैसा घर में ला रहा है। इसका मुंह घर के बाहर की ओर नहीं होना चाहिए, इसे किचन में भी नहीं रखना चाहिए।

एज्युकेशन टावर

जिन बच्चों का पढ़ाई में मन ना लगता हो, उनके स्टडी टेबल पर एज्यूकेशन टॉवर रखने से लाभ होता है। परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए इसे स्टडी टेबल या कमरे में रखा जाता है।

त्रिशक्ति स्वास्तिक, ॐ, त्रिशूल

त्रिशक्ति को मुख्य द्वार पर लगाने से बुरी शक्तियां अंदर प्रवेश नहीं करती। इसे आप अपनी कार, मोटर साइकिल, स्कूटर, कैश-बाक्स आदि पर भी लगा सकते हैं। ये गाड़ियों में लगाने पर वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र का कार्य करती हैं।

लंबी आयु का प्रतीक कछुआ

कछुआ लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है, इसका मजबूत खोल इस बात का प्रतीक है कि यह बीमारियों से हमारी रक्षा करेगा, जिससे हमें दीर्घायु प्राप्त होगी। धन-वृद्धि में भी इसका महत्वपूर्ण स्थान है, इसे उत्तर दिशा में रखते हैं।