Ganesh Aarti Bhajan Lyrics, गणेश भजन आरती : घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो

Ghar Main Padharo Gajanan ji Mere Ghar Mian Padharo Lyrics :गणेश आरती भजन, घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो, किसी भी शुभ काम के आरंभ में जरूर गाना चाहिए। बिना गणेशजी के आगमन के कोई भी काम शुभ और सफल नहीं होता है। इसलिए गणेशजी का स्वागत गणेश भजन आरती घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो से करना चाहिए। तो आइए इस गणेश चतुर्थी इस आरती से करें गणेशजी का स्वागत और पूजन।

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो॥

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना।
संग में लाना सीता मैया॥
मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना।
भोले शंकर जी को ले आना॥
मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना।
सरस्वती मैया को ले आना॥
मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

विघ्न को हरना, मंगल करना।
कारज शुभ कर जाना॥
मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।

विघ्न को हरना, मंगल करना।
कारज शुभ कर जाना॥
मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो।।

इस आरती भजन के बाद गणेशजी को लाल फूल अर्पित करना चाहिए और दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। इससे आपके घर में गणेशजी की कृपा बनी रहेगी।