Ganesh Chaturthi Puja Vidhi | गणेश चतुर्थी पूजा विधि

Ganesh Chaturthi Pujan Samagri | गणेश चतुर्थी पूजा सामाग्री

• घी

• कपूर

• फल

• पुष्प

• धतूरा

• अक्षत

• सिंदूर

• हल्दी

• मोदक

• पंचामृत

• कुमकुम

• बिल्व पत्र

• दूर्वा /घास

• सिंहासन

• चंदन पेस्ट

• अगरबत्तियां

• आम के पत्ते

• लाल कपड़ा

• पान के पत्ते, मेवा

• तुलसी का पत्ता

• अशोक का पत्ता

• दीया और बत्ती घी

• छोटा पत्रम – आम पत्ता

• भगवान गणेश की मूर्ति

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi | गणेश चतुर्थी पूजा विधि

ध्यान

पूजा की शुरुआत गणेश जी के ध्यान से करनी चाहिए। ध्यान अपने सामने पहले से स्थापित श्री गणेश प्रतिमा के सामने करना चाहिए।

आवाहन

श्री गणेशजी के ध्यान के बाद मूर्ति के सामने मंत्र का जाप करें और आवाहन मुद्रा बनाएं।

पुष्पाञ्जलि

श्रीगणेश का आह्वान करने के बाद अंजलि में पांच फूल लें और उन्हें मूर्ति के सामने छोड़ दें और मंत्र का जाप करते हुए श्री गणेश को आसन अर्पित करें।

स्वागत

श्रीगणेश को पुष्प निर्मित आसन अर्पित करने के बाद श्रीगणेश का स्वागत हाथ जोड़कर कर करें।

पाद्य

श्रीगणेश का स्वागत करने के बाद उन्हें मंत्र का जाप करते हुए पैर धोने के लिए जल अर्पित करें।

अर्घ्य

पद्य-अर्पण के बाद श्री गणेश अभिषेक के लिए निम्न मंत्र का जाप करते हुए जल अर्पित करें।

नमस्ते देवा-देवेश! नमस्ते धरणी-धारा!
नमस्ते जगदाधारा, गणेश! अर्घ्यम गृहण।
गंध-पुष्पक्षतायर्युक्तम, फला-द्रव्य-समनवितम्।
गृहण तोयामर्घ्यार्थम, परमेश्वर वत्सला!
श्री गणेश-देवय अर्घ्यं स्वाहा॥

गन्ध-समर्पण/चन्दन-समर्पण

अर्घ्य देने के बाद अगले चरण में मंत्र जाप करते हुए श्री गणेश को चंदन का भोग लगाएं।

पुष्प-समर्पण

श्री गणेश को पुष्प समर्पित करें।

धूप-समर्पण

अब गणेश मंत्र का जाप करते हुए श्री गणेश को धूप अर्पित करें।

दीप-समर्पण

धूप जलाने के बाद अब श्री गणेश को दीप अर्पित करें।

नैवेद्य-समर्पण

अब मंत्र का जाप करते हुए श्री गणेश को नैवेद्य अर्पित करें।

आचमन-समर्पण/जल-समर्पण

श्री गणेश को अचमन के लिए जल अर्पित करें।

ताम्बूल-समर्पण

अगले चरण में अब मंत्र का जाप करते हुए श्री गणेश को तंबुला (सुपारी वाला पान) अर्पित करें।

दक्षिणा

अब मंत्र जाप करते हुए श्री गणेश को दक्षिणा अर्पित करें।

प्रदक्षिणा

अब प्रतीकात्मक प्रदक्षिणा (श्री गणेश के बाएं से दाएं परिक्रमा) को फूलों से अर्पित करें।

साष्टाङ्ग-प्रणाम

अब मंत्र जाप करते हुए श्री गणेश जी को अष्टांग प्रणाम करें।

क्षमा-प्रार्थना

पूजा के दौरान की गई किसी भी ज्ञात-अज्ञात गलती के लिए श्री गणेश से क्षमा मांगे।

रक्षा मन्त्र

श्री गणेश जी से क्षमा मांगने के बाद षोडशोपचार पूजा के बाद श्री गणेश से अपनी रक्षा के लिए प्रार्थना करें।

डाउनलोड ऐप