Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर अपने घर में लगाएं बजरंगबली की यह तस्‍वीर, हर इच्‍छा पूरी होगी

वास्‍तु के अनुसार, घर में हनुमानजी की तस्‍वीर लगाने से आपको मानसिक रूप से सुकून और शांति मिलती है और हर प्रकार के डर से आपको मुक्ति मिलती है। घर में यदि चलते-फिरते जब आपकी नजर हनुमानजी की तस्‍वीर पर पड़ती है तो आपके अंदर हर परेशानी से मुकाबला करने की हिम्‍मत पैदा होती है। आज हम आपको बताएंगे कि वास्‍तु के नियमों के अनुसार घर के किस स्‍थान और किस दिशा में हनुमानजी की फोटो लगाने से आपको उनकी कृपा का लाभ मिलेगा। जानें हनुमानजी की तस्‍वीर लगाने के वास्‍तु के नियम।

बेडरूम में भूलकर न लगाएं हनुमानजी की फोटो

हनुमानजी को जन्‍म से ब्रह्मचारी माना जाता है इसिलए भूलकर भी बेडरूम में बजरंगबली की फोटो न लगाएं। यदि आपको पता नहीं था और आपने बेडरूम में ऐसी फोटो लगाई है तो आप उसको तत्‍काल हटा दें। वरना आपके जीवन से अशुभ प्रभाव दूर नहीं होंगे और आपको बार-बार अपने कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है।

दक्षिण दिशा में हनुमानजी की फोटो लगाने के लाभ

भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था। इस दिशा में हनुमानजी की फोटो लगाने से आपको कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है और ईश्‍वर दक्षिण दिशा से आने वाले हर प्रकार के अशुभ प्रभाव से आपकी रक्षा करते हैं।

घर के दोष दूर करने के लिए यह तस्‍वीर लगाएं

घर में पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। मान्‍यता है कि ऐसा करने आपके से हर प्रकार का वास्‍तु दोष दूर होता है और आपके घर में सकारात्‍मकता बढ़ती है। यदि आपके घर में बच्‍चे हैं तो ऐसी तस्‍वीर अपने घर में जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपके ऊपर हनुमानजी की विशेष कृपा बनी रहती है।

नकारात्‍मक शक्तियों को ऐसे करें दूर

उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है और परिवार के लोगों के बरच में आपस में सद्भाव बढ़ता है। उत्‍तर दिशा को वास्‍तु के अनुसार बहुत ही शुभ दिशा माना जाता है और इस दिशा में हनुमानजी की पूजा करने से आपके घर में बरकत बढ़ती है और पॉजिटिविटी बढ़ती है। जिस रूप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो, ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती और कृपा प्राप्‍त होती है।

हनुमानजी की तस्‍वीर पर लगाएं सिंदूर

हनुमानजी की तस्वीर पर रोजाना सिंदूर जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से बजरंगबली आपके मन की बात सुन लेते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। महिलाओं को यह काम नहीं करना चाहिए। घर के पुरुषों से यह काम करवाएं तो बेहतर होगा। हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए महिलाओं को उनकी प्रतिमा या फिर मूर्ति का स्‍पर्श सीधे तौर पर नहीं करना चाहिए।