Holi 2023: हिंदू मुस्लिम इस दरगाह पर साथ खेलते हैं होली, होलिका की राख का होता है ऐसा इस्तेमाल

लखनऊ से महज 30 किमी दूरी के बाराबंकी के कस्बा देवा में हिंदू-मुस्लिम साथ मिलकर होली खेलते हैं और फाग जुलूस निकालते हैं। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह ने इसकी शुरुआत की थी, उनके निधन के 118 साल बाद भी यह रवायत कायम है। यहां पर गठित वारसी होली सेवा समिति के अध्यक्ष शहजादे आलम वारसी बताते हैं कि हाजी साहब के मानने वालों में जितने मुस्लिम समुदाय के लोग थे, उतने ही हिंदु संप्रदाय के लोग भी थे। तब उनसे लोग मिलने के लिए प्रतिदिन जाते ही थे, ऐसे में होली के दिन भी लोग मिलने जाते और उनको गुलाल लगाकर उनके साथ फाग खेलते। उसी परंपरा को यहां पर जिंदा रखने की कोशिश करते हैं।

रामनगर में सूर्यास्त तक खेलते हैं होली

रामनगर में गरीबी-अमीरी की खाई मिटाने, समानता और सौहार्द बनाए रखने के लिए सुबह से शाम तक रंग खेलने की परंपरा शुरू की गई थी। मोहल्ला लखरौरा की फाग बाबा रामदास के मंदिर से मंडली गाते हुए कस्बे में निकलते हैं। सभी फाग दल बाजार होते हुए अमर सदन राजा की कोठी पर इकट्ठा होते हैं और फाग करते हैं।

होली दहन के साथ करते थे इलाज

हैदरगढ़ तहसील के गुलामाबाद की होलिका को तापने से बीमारी के भागने की मान्यता है। यहां के बुजुर्ग बताते हैं कि कई दशक पहले यहां पर एक फकीर हिमाम सैनी आए और होली दहन की जिम्मेदारी उठाने लगे। वह यहां पर होली तापने आने वाले लोगों का इलाज भी करते थे। वह लोगों को जड़ी-बूटियां भी खाने को देते थे। कई लोग उनके इलाज से ठीक हो गए। हिमाम सैनी की मृत्यु के बाद उनकी समाधि भी इसी स्थान पर बना दी गई।