होलिका दहन से पहले निकालें घर से जूते चप्पल
होली की साफ सफाई करते समय हम अक्सर पुराने जूते चप्पल ये सोच कर घर में ही रख लेते हैं कि इन्हें बाद में ठीक करवा लेंगे। लेकिन, ऐसा न करें वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटे जूते चप्पल रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती है। इसलिए होलिका दहन वाले दिन से पहले ही अपने घर से इन्हें बाहर निकाल दें।
होलिका दहन पर पुरानी टूटी तस्वीरें निकाल दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन से पहले अगर घर में कोई पुरानी टूटी तस्वीर आदि है तो उसे तुरंत घर से निकाल दें। अगर भगवान की कोई मूर्ति टूटी हुई है तो उसे भी घर से निकालकर जल में प्रवाहित कर दें।
होलिका दहन से पहले लगाएं तुलसी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में तुलसी का पौधा सूख गया है तो तुरंत उसे बदल दें। तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए होलिका दहन से पहले ही अपने घर में तुलसी का पौधा लगवा लें। होलिका दहन के दिन पूर्णिमा होती है तो उस दिन तुलसी का बदलना शुभ होगा।
होलिका दहन से पहले ले आएं झाड़ू
होलिका दहन से पहले वास्तु के अनुसार, अपने घर से नई झाड़ू ले आएं। अगर आपकी झाड़ू पुरानी हो गई है तो उसे फेंके नहीं बल्कि, नई झाड़ू लेकर पुरानी झाड़ू को मिट्टी में दबा दें।
होलिका दहन पर करें पुराने कपड़े दान
होलिका दहन से पहले अपने बहुत ज्यादा पुराने कपड़े जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें भी जरुरमंद लोगों को दान कर दें। वास्तु के अनुसार, जो कपड़े बहुत पुराने है और जिनका इस्तेमाल आ नहीं कर रहे हैं उनका दान करना उत्तम रहता है।