IRCTC कराएगी लग्ज़री तीर्थ

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरेज़म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने तीर्थयात्रियों के लिए हिंदू और बौद्ध धर्मस्थलों के दर्शन कराने वाली एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। फिलहाल इस ट्रेन की पहली ट्रिप 11 मई को चेन्नै से शुरू होकर 23 मई को वहीं पूरी होगी। इस ट्रेन में सवार होने वाले तीर्थ यात्रियों को देश के अलावा नेपाल के धर्मस्थलों का दर्शन भी कराया जाएगा।

कहां-कहां घुमाएगी यह ट्रेन
चेन्नै से इसका सफर शुरू होगा। उसके बाद इसमें सवार तीर्थ यात्रियों को संगम (इलाहाबाद), वहां से वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर, विशालकाशी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। इन तीर्थयात्रियों को नेपाल के पशुपतिनाथ, स्वयंभू नाथ, बौद्ध मंदिर के अलावा भगवान विष्णु के मंदिर भी ले जाया जाएगा। नेपाल ले जाने के लिए यात्रियों को गोरखपुर तक ट्रेन से ले जाया जाएगा और फिर वहां से बस से आगे का सफर कराया जाएगा।

खूबियों की रेल
ट्रेन पूरी तरह एसी होगी। इसमें यात्रियों के लिए गाइड भी होगा। सफर के दौरान सिक्यॉरिटी का भी खास इंतजाम रहेगा। ट्रेन के पैकेज में ही यात्रियों को बस और दूसरी गाड़ियों से मंदिर या साइट सीन दिखाने का इंतजाम रहेगा।

आईआरसीटीसी प्रवक्ता के मुताबिक, यात्रियों को जरूरत के मुताबिक होटेलों में ठहराया जाएगा। ट्रेन में तीन कैटिगरीज होंगी- लग्ज़री, डीलक्स और कम्फर्ट क्लास। इसका शुरुआती किराया लग्ज़री (फर्स्ट एसी- 48,325 रु.), डीलक्स (सेकंड एसी- 39, 647 रु.) और कम्फर्ट (थर्ड एसी- 36,849 रुपये) होगा।