महाशिवरात्रि पर चारों ओर भक्तिमय माहौल छाया हुआ है। कांवरिए कांवर लेकर जा रहे हैं तो मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की गूंज में शिवभक्त मस्ती से झूम रहे हैं। भगवान शिव के भजन पर भक्ति में डूबा हर शख्स झूमने लगता है। आपके लिए हम लाए हैं ऐसे कुछ खास भजन विडियो जिनको सुनकर आपका तन और मन भी भक्ति के भाव से भर जाएगा।