Mahakumbh 2025 Mela : तीर्थराज प्रयागराज महाकुम्भ महापर्व में भक्तों की पूरी होती है हर मंगल कामना

2025 में प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होने वाला है, इस शुभ बेला के इंतजार में साधु, सन्यासी, भक्त 12 साल प्रतीक्षा करते हैं ताकि महाकुम्भ के मौके पर प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाकर मन को पावन और विचारों को पवित्र कर मोक्ष प्राप्ति के अधिकारी बना जा सके। ऐसी मान्यता है कि असाध्य रोगों एवं जन्म जन्मान्तरों के पापों का नाश संगम के तट पर विशेष मुहूर्त में स्नान, ध्यान, पूजा, पाठ, जप, तप के माध्यम से होता है।

महाकुम्भ एक ऐसा महोत्सव है जहां पग-पग पर सनातन की गूंज सुनाई देती है। जैसे ही हजारों-लाखों लोग संगम तट की ओर बढ़ते हैं, मानो कोई अदृश्य शक्ति उन्हें अपनी ओर खींच रही हो, सुबह की पहली किरणों के साथ त्रिवेणी के पवित्र जल में डुबकी लगाते श्रद्धालु, आत्मा की पवित्रता को महसूस करते हैं, महाकुम्भ केवल आस्था का नहीं, बल्कि मानवता और एकता का महायज्ञ है।

महाकुम्भ प्रयागराज संगम की विशेष महिमाः

साधु, संत और श्रद्धालुओं का लगता है यहां मेला,
जिसके हृदय में भगवान है फिर वो कहां अकेला,
महाकुंभ में स्नान का महत्व है विशेष,
अध्यात्म के प्रवेश से बदलता है परिवेश,
जपते हैं नाम प्रभु का, करते तप और साधना,
महाकुम्भ पर्व में भक्तों की पूरी होती है हर मंगल कामना
आखिर क्यों यहां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को होता है गर्व
क्योंकि आस्था और अध्यात्म का अलौकिक केंद्र है महाकुंभ का महापर्व

महाकुंभ के महापर्व पर संगम नगरी में मनमोहक नजारे पग-पग पर देखने को मिलते हैं, देश के कोनो-कोनों से साधु, सन्यासी संगम नगरी में एकत्र होते हैं और अमृत की अविरल धारा में स्नान, ध्यान और मां गंगा के तट पर कल्पवास कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती की भक्ति में लीन रहते हैं। त्रिवेणी का संगम तट अपने आप में अक्षय उर्जा का भण्डार है। एक माह पर्यन्त कल्पवास कर कायाकल्प किया जाता है, जिससे बारह साल की उर्जा का भक्त के तन, मन में संचार होता है। धर्मशास्त्रों में वर्णन आता है,

मकरे च दिवानाथे वृषराशिगते गुरौ। प्रयागे कुम्भयोगौ वै माघमासे विधुक्षये।।

प्रत्येक बारह वर्ष बाद जब बृहस्पति वृष राशि में आते हैं और माघ मास की अमावस्या में सूर्य, चन्द्रमा का मकर राशि में मिलन होता है, तब अमृतमय प्रकाश आरोग्यता प्रदान करता है।