Mahashivratri 2023: शिव का रहस्य समया है इन दो अक्षरों में, इन्हीं में रमते हैं भोलेनाथ

शंकर का अर्थ है- कल्याण करने वाला। अतः भगवान शंकर का काम केवल दूसरों का कल्याण करना है। जैसे संसार में लोग अन्न क्षेत्र खोलते हैं, ऐसे ही भगवान शंकर ने काशी में मुक्ति का क्षेत्र खोल रखा है। गोस्वामीजी महाराज ने कहा है कि

मुक्ति जन्म महि जानि ग्यान खानि अघ हानि कर।
जहँ बस संभु भवानि सो कासी सेइअ कस न।।

शास्त्रों में भी कहा गया है कि ‘काशीमरणान्मुक्तिः‘। काशी को ‘वाराणसी‘ भी कहते हैं। ‘वरुणा‘ और ‘असी‘-दोनों नदियां गंगाजी में मिलती हैं, उनके बीच का क्षेत्र ‘वाराणसी‘ कहलाता है। इस क्षेत्र में मरने वाले की मुक्ति हो जाती है।

इसलिए शरीर पर लगाई शव की राख

भगवान शंकर का राम-नाम पर बहुत स्नेह है। एक बार कुछ लोग एक शव को श्मशान ले जा रहे थे और ‘राम-नाम सत् है‘ ऐसा बोल रहे थे। शंकरजी ने राम-नाम सुना तो वे भी उनके साथ हो गए। लोगों ने शव को श्मशान में जला दिया और वहां से लौटने लगे। शंकरजी ने देखा तो विचार किया कि क्या बात है? अब कोई आदमी राम नाम ले नहीं रहा है। उनके मन में आया कि उस शव में ही कोई करामात थी, जिसके कारण ये सब लोग राम-नाम ले रहे थे। अतः उसी के पास जाना चाहिए। शंकरजी ने श्मशान में जाकर देखा कि वह तो जलकर राख हो गया है। अतः शंकरजी ने उस शव की राख अपने शरीर में लगा ली और वहीं रहने लगे। राख और मसान-दोनों के पहले अक्षर लेने से ‘राम‘ हो जाता है।

राम नाम से हैं भगवान शिव का विशेष प्रेम

सती के नाम में ‘र‘ कार अथवा ‘म‘ कार नहीं है, इसलिए शंकरजी ने सती का त्याग कर दिया। जब सती ने हिमाचल के यहां जन्म लिया, तब उनका नाम गिरिजा (पार्वती) हो गया। इतने पर भी शंकर जी मुझे स्वीकार करेंगे या नहीं-ऐसा सोचकर पार्वतीजी तपस्या करने लगी। जब उन्होंने सूखे पत्ते भी खाने छोड़ दिए, तब उनका नाम ‘अपर्णा‘ हो गया। गिरिजा और अपर्णा-दोनों नामों में ‘र‘ कार आ गया तो शंकरजी इतने प्रसन्न हुए कि उन्होने पार्वतीजी को अपनी अर्धांगिनी बना लिया। इसी तहर शंकरजी ने गंगा को स्वीकार नहीं किया लेकिन जब गंगा का नाम ‘भागीरथ‘ पड़ गया, तब शंकरजी ने उनको अपनी जटा में धारण कर लिया। अतः भगवान शंकर का राम नाम में विशेष प्रेम है।

बेहद सरल हैं भगवान शिव
भगवान शंकर बहुत सरल हैं। इस कारण शंकर किसी पर संदेह करते ही नहीं हैं। भस्मासुर ने उनसे वरदान मांगा कि मैं जिसके सिर पर हाथ रखूं, वह भस्म हो जाए तो शंकरजी ने उसको वरदान दे दिया। अब पार्वती को पाने की इच्छा से वह शंकरजी के ही सिर पर हाथ रखने के लिए भागा। तब भगवान विष्णु उन दोनों के बीच में आ गए और भस्मासुर को रोककर बोले कि कम से कम पहले परीक्षा करके तो देख लो कि शंकर का वरदान सही है या नहीं। भस्मासुर ने विष्णु की माया से मोहित होकर अपने सिर पर हाथ रखा तो वह तत्काल भस्म हो गया।

ऐसे करें महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न

शंकरजी को प्रसन्न करने के लिए साधक प्रतिदिन आधी रात को (ग्यारह से दो बजे के बीच) ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) की तरफ मुख करके ‘ऊँ नमः शिवाय‘ मंत्र की 120 माला जप करें। यदि गंगाजी का तट हो तो अपने चरण उनके बहते हुए जल में डालकर जप करना अधिक उत्तम है। इस तरह छह मास करने से भगवान शंकर प्रसन्न हो जाते हैं और साधक को दर्शन, मुक्ति, ज्ञान दे देते हैं।
– आचार्य कृष्णदत्त शर्मा