Meri Vinti Yahi hai Radha Rani : मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना : भजन

Meri Vinti Yahi hai Radha Rani Lyrics : राधा रानी को शास्त्रों में लक्ष्मी जी का स्वरुप माना गया है। राधा रानी करुणा, प्रेम और कोमलता की देवी है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से राधा रानी की उपासना करता है और उनकी भक्ति निर्मल भाव से करता है उस पर भगवान कृष्ण जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान कृष्ण को जल्दी प्रसन्न करने के लिए राधा रानी की भक्ति करना बेहद जरुरी है। राधाअष्टमी के अवसर पर रात के समय राधा रानी के भजन गाने चाहिए। ऐसा करने से राधा रानी की कृपा आप पर बरसेगी। यहां पढ़ें मेरी मेरी विनती यही है राधा रानी भजन के लिरिक्स…

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥

मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥

छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाए रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥

इन स्वासो की माला पे में,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥

तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूं बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥