मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाए रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
इन स्वासो की माला पे में,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूं बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥