नाग पंचमी पर लोहे के तवे पर रोटी न बनाएं
नाग पंचमी पर नागों की पूजा के साथ ही राहु ग्रह की शांति के लिए भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन लोहे का उपयोग नहीं करना चाहिए। यहां तक कि रोटी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला लोहे का तवा भी इस दिन वर्जित माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोटी बनाने के लिए आमतौर पर लोहे के तवे का ही इस्तेमाल किया जाता है और नाग पंचमी पर लोहे का इस्तेमाल अशुभ माना जाता है।
राहु से जीवन में आती है नकारात्मक ऊर्जा
लोहे को राहु का कारक माना जाता है। मान्यता है कि अगर इस दिन लोहे के तवे का इस्तेमाल किया जाए तो राहु ग्रह अशुभ प्रभाव डाल सकता है। राहु ग्रह की शांति के लिए ही नागों की पूजा की जाती है. उस दिन विशेषकर लोहे का उपयोग नहीं करना चाहिए। राहु के नकारात्मक प्रभाव से जीवन में काफी उथल-पुथल होने लगती है। इस नकारात्मक ऊर्जा से व्यक्ति जीवन में तरक्की नहीं कर पाता है और उसके बने-बनाए काम भी बिगड़े लग जाते हैं।
नाग पंचमी पर नाग देवता के नाम पर निकालें अन्न
नाग पंचमी के दिन नाग देवता के नाम पर अन्न और दूध जरूर निकालना चाहिए। वैसे, तो विज्ञान में नागों के दूध या अन्न ग्रहण करने का कोई प्रमाण नहीं मिलता है लेकिन अगर आप नाग पंचमी पर शेषनाग की स्तुति करके अन्न निकालकर नागों के लिए रखते हैं, तो आप इसे बाद में किसी भूखे पशु-पक्षी को भी खिला सकते हैं, इससे आपको पुण्य मिलता है।