Ramlala Pran Pratishtha : 25 राज्य मिलकर ऐसे करेंगे रामलला का अभिवादन, जानें कैसी है तैयारियां

रामनगरी में बन रहे रामलला के निवास के निर्माण की सामग्री देश के अलग-अलग राज्यों से आई है। कारीगर, इंजिनियर, मजदूर, नक्काशी के विशेषज्ञ से लेकर निर्माण के अलग-अलग विधाओं से जुड़े लोग भी अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में भी विविधता में एकता और समरसता का भाव मुखर होगा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन दो घंटे का विशेष ‘मंगल वादन’ होगा, जिसमें देश के 90% राज्यों के वाद्ययंत्रों का उपयोग होगा।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन भूतल स्थित मंदिर परिसर के बाहर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक विशेष मंगल ध्वनि की जाएगी। इसके लिए 25 राज्यों के वाद्ययंत्र और उनको बजाने वाले कलाकारों का चयन किया जा चुका है। खास बात यह है कि ये कलाकार अपनी इस सेवा के बदले कोई भी पारिश्रमिक नहीं लेंगे।

इन वाद्ययंत्रों की होगी गूंज
प्राण प्रतिष्ठा में यूपी के पखावज, बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक की वीणा, महाराष्ट्र की सुंदरी, पंजाब के अलगोजा, उड़ीसा के मर्दल, मध्य प्रदेश के संतूर, मणिपुर के पुंग, असम के नगाड़ा, काली, छत्तीसगढ़ के तंबूरा, बिहार के पखावज, दिल्ली की शहनाई, राजस्थान के रावणहत्था, पश्चिम बंगाल के श्रीखोल, सरोद, आंध प्रदेश के घटम, झारखंड के सितार, गुजरात के संतार, तमिलनाडु के नागस्वरम, तविल और मृदंगम और उत्तराखंड के हुड़का का वादन होगा। कार्यक्रम का संयोजन केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से यतींद्र मिश्र करेंगे।

नागा, आदिवासी, गिरिवासी सब होंगे आयोजन का हिस्सा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर महंत, नागा आदि प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तटवासी, द्वीपवासी और जनजातीय परंपराओं के प्रतिनिधियों की भी उपस्थित होगी। शैव़, वैष्णव, शाक्त, सिख, बौद्ध, जैन, शंकर, रामानंद, रामानुज, घीसा, गरीबदासी, गौड़िया, कबीरपंथी, वाल्मीकि, महिमा, अकाली, निरंकारी, नामधारी सहित सभी पंथों के प्रमुख चेहरे कार्यक्रम में भी बुलाए गए हैं।

उपहार से भर रहा रामलला का घर
प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में योगदान देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से उपहारों के पहुंचने का क्रम जारी है। विभिन्न प्रदेशों से जल, मिट्टी, सोने-चांदी के आभूषण, घंटा, नगाड़ा, इत्र, वस्त्र सहित कई सामान पहुंच चुके हैं। मां जानकी के मायके जनकपुर और सीतामढ़ी से 1,000 टोकरियों में कई तरह के सामान आए हैं। इसे दामाद की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उपहार के तौर पर भेजा गया है। चंपत राय ने अपील की है कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घर के बाहर कम से कम 5 दीपक अवश्य जलाएं और ‘जय-जय श्रीराम का उद्‌घोष’ करें।

पुरानी प्रतिमाएं भी रहेंगी

रामलला की जिस प्रतिमा का पिछले सात दशकों से पूजन हो रहा है, उसे भी मुख्य मंदिर के गर्भगृह में ही स्थापित किया जाएगा और रोजना पूजन होगा। 16 से 21 के बीच अधिकतम अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे। 22 को प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े न्यूनतम अनुष्ठान होंगे। 20 और 21 को रामलला का पुराने परिसर में भी दर्शन बंद रहेगा। 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे। 26 जनवरी से संघ विहिप के तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न राज्यों से लाए गए श्रद्धालु भी दर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम 24 फरवरी तक चलेगा।