दाहिने गाल पर तिल होना
दाहिने गाल पर तिल होना सौभाग्यशाली होने की निशानी है। ऐसे लोग बहुत कम मेहनत में भी बड़ी कामयाबी पाते हैं। खासतौर पर उन्हें 35 साल की उम्र में हर ऐशो-आराम मिल जाता है।
हथेली के बीचों-बीच तिल होना
जिन लोगों की हथेली के बीचों-बीच तिल होता है, उन्हें भी जीवन में कामयाबी जरूर मिलती है। खासतौर पर अगर मुट्ठी बंद होने पर हथेली में तिल आ जाता है, तो ऐसे लोग जीवनभर बहुत कमाई करते हैं।
नाक पर तिल होना
जिन लोगों के नाक पर तिल होता है, वो भी किस्मत के बहुत धनी होते हैं। खासतौर पर जिन लोगों की नाक के अग्रभाग पर तिल होता है, उन्हें जीवन में हर सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है।
कमर पर तिल होना
कमर पर तिल होना भी अच्छी किस्मत का सूचक है। खासतौर पर अगर किसी स्त्री के बाई कमर पर तिल है, तो वो न सिर्फ बहुत धनवान होती है बल्कि उसका व्यक्तित्व भी बहुत प्रभावशाली होता है। वहीं, पुरुषों की दाई कमर का तिल भाग्यशाली माना जाता है।
अंगूठे पर तिल होना
आपके अंगूठे पर अगर तिल है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह आपके भाग्यशाली होने का सूचक है। वहीं, अगर आपके अंगूठे के बीचों-बीच तिल है, तो फिर आपको कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता।
माथे के बीचों-बीच तिल
माथे के बीचों-बीच तिल होना, व्यक्ति की अपार सफलता की सूचक है। ऐसे लोगों का भाग्य 35 की उम्र के बाद सूर्य के समान चमकता है। जीवन में हर तरह की भौतिक वस्तुएं मिलने के साथ भी ऐसे लोगों को मान-सम्मान भी बहुत मिलता है।