कांवड़ियों की वजह से हर-हर महादेव का नारा लगाए जा रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण शिव भक्ति में डूब गया है। वहीं कांवड़िये जब अपने घर के पास पहुंच रहे हैं, तो उनसे मिलने के उनके परिजन मंदिर में ही पहुंच रहे हैं। मान्यता के अनुसार जब तक कांवड़िये जलाभिषेक नहीं कर देते, वह अपने घर नहीं जाते और कांवड़ शिविरों में ही रहते हैं। यही वजह है कि कांवड़ शिविरों में कांवड़ के साथ अब परिजनों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। कई जगहों पर अंदरूनी सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रास्ता बनाया गया है। वहीं कांवड़ियों से भी अपील की जा रही है कि वह अपनी लेन में ही चलें। हालांकि जो कांवड़िये बड़ी-बड़ी कांवड़ लेकर आ रहे हैं, उनके लिए लेन में चलना संभव नहीं हो पा रहा है।
डाक कांवड़ की बढ़ रही है संख्या
कई जगहों पर अब डाक कांवड़ भी दिख रही है। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। डाक कांवड़ के तहत कांवड़ को जमीन पर नहीं रखा जाता। यही वजह है कि इसे लेकर आने के लिए एक पूरी टोली निकलती है। इस टोली से एक व्यक्ति कांवड़ लेकर चलता है और अन्य ट्रक में बैठे रहते हैं। जब व्यक्ति थक जाता है तो वह दूसरे व्यक्ति को आने का इशारा करता है और यह दूसरा व्यक्ति कांवड़ लेकर चलने लगता है।
दिल्ली के मंदिरों कूलर, पंखों और जूस के इंतजाम
कांवड़िये की वजह से माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया है। रात के समय, जगमगाती कांवड़ लोगों का ध्यान खींच रही है। झंडेवाला मंदिर के अनुसार, मंदिर में जलाभिषेक की पूरी व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिर खुल जाएंगे। दशरथपुरी में बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा संघ के कांवड शिविर में भी कांवड़ियों के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। उमस भरी गर्मी को देखते हुए कांवड़ियों के लिए जूस व ठंडाई आदि के अरेंजमेंट्स भी हैं।
उत्तम नगर के श्री गोवर्धन भक्त मंडल के शिविर में गर्मी को देखते हुए कूलर और पंखों का इंतजाम किया गया है। खड़ी कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए वॉलंटियर नियुक्त किए गए हैं, ताकि वह थोड़ी देर आराम कर सकें। दादा देव मंदिर कांवड़ शिविर में भी अब कांवड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है। श्री धार्मिक सेवा समिति पीतमपुरा में भी काफी बड़ा कांवड़ शिविर लगाया गया है। शिविर से निकलने के लिए दो तरफ रास्ता बिछाया है। वहीं धौला कुआं, दिल्ली कैंट, नजफगढ़, डाबड़ी, राजेंद्र पार्क आदि में लगे कांवड़ शिविरों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
दूधेश्वरनाथ मंदिर के लिए प्लान
इस बार दो लाख से अधिक कांवड़ियों के प्राचीन सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने की संभावना है। इसके मद्देनजर 2 अगस्त तक इस ओर आने वाला ट्रैफिक रोक दिया गया है। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में बुधवार को कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के बाद गुरुवार से मंदिर के कपाट 24 घंटे खोलने का फैसला किया गया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि का जल सुबह से ही चढ़ना शुरू होकर 3 अगस्त की सुबह तक जलाभिषेक होता रहेगा। उससे पहले त्रयोदशी का जल चढ़ेगा। गुरुवार को ही हाजरी का जल चढ़ाया जाएगा।