Shankara – Mere Bhole Ji Ne Bhajan | शंकरा

Shankara – Mere Bhole Ji Ne Bhajan
Hansraj Raghuwanshi
शंकरा – मेरे भोले जी ने, मेरे शंकर जी ने

  • शंकरा… भोले आ…
    शंकरा… भोले आ…
    ओ.. बम बम

    मेरे रोम रोम में शिव है
    मेरे बोल बोल में शिव है
    मेरे तन मन में भी शिव है
    मेरे रूह जान में शिव है

    मेरे तन मन में भी शिव है
    मेरे रूह चैन में शिव है
    मेरी आसों में भी शिव है,
    मेरी साँसों में भी शिव है
    मेरी आसों में भी शिव है
    मैं जहाँ जहाँ भी जाऊँ
    नज़र आता शिव ही शिव है

    मेरे भोले जी ने, मेरे शंकर जी ने
    मेरे भोले जी ने, मेरे शंकर जी ने
    भंग चढ़ाईयां बोलो
    जग गया, भोले जग गया
    डमरू बाजन नु
    मेरे शंकर जी ने

    डमरू की धुन सुन साधु जी आये
    डमरू की धुन सुन साधु जी आये
    साधु जी आये संग जोगी भी आये
    साधु जी आये संग जोगी भी आये
    कावारिया बह गए नाचणु
    जग गया बोलो जग गया
    डमरू बाजन नु

    मेरे भोले जी ने, मेरे शंकर जी ने
    मेरे भोले जी ने, मेरे शंकर जी ने भंग चढ़ाईयां बोलो
    जग गया बोलो जग गया डमरू बाजन नु
    मेरे शंकर जी ने, मेरे भोले जी ने

    कावारिया कावारिया आया तेरे द्वारे कावारिया
    भोले

    गंगा माँ तेरे द्वार खड़ा जल लेने मैं आया कावारिया
    आ रे कावर उठा जरा ध्यान लगा भोले बाबा के दर जाना कावारिया
    बारिश हो चाहे, हो चाहे गर्मी चलना पड़ेगा कावारिया

    डमरू को सुन कर जी भी गंगा भी नाचे
    गंगा भी नाचे संग गोरा भी नाचे
    दुनिया पे गयी नाचन नु
    जग गया बोलो जग गया डमरू बाजन नु

    मेरे शंकर जी ने, मेरे भोले जी ने
    शिव शंकर जी ने भंग चढ़ाईयां बोलो
    जग गया बोलो जग गया डमरू बाजन नु
    हरि ओम नमः शिवाय शम्भो ओम नमः शिवाय
    हरि ओम नमः शिवाय शम्भो ओम नमः शिवाय
    हरि ओम नमः शिवाय शम्भो ओम नमः शिवाय

    भूत भी नाचे देव भी नाचे
    भूत भी नाचे देव भी नाचे
    भूत भी नाचे देव भी नाचे
    भूत भी नाचे देव भी नाचे
    सब परियाँ आ गयी नाचन नु
    जग गया बोलो जग गया डमरू बाजन नु

    मेरे भोले जी ने, मेरे शंकर जी ने
    मेरे भोले जी ने, मेरे शंकर जी ने भंग चढ़ाईयां बोलो
    जग गया बोलो जग गया डमरू बाजन नु
    शंकरा… भोले आ…

डाउनलोड ऐप