Spider Plant Ke Upay: मनी प्लांट के साथ घर में लगाएं यह छोटा सा पौधा, चारों ओर से बरसने लगेगा धन

Spider Plant Totke, Upay: मनी प्लांट का पौधा अक्सर लोग अपने घरों में लगाते हैं, लेकिन अगर आप मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट भी लगाएंगे तो आपको कई गुना फायदा देखने को मिलेगा। स्पाइडर प्लांट को ना केवल वास्तु बल्कि ज्योतिष और फेंगशुई में भी भाग्यशाली बताया गया है। स्पाइडर प्लांट कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है, जो घर के वातावरण को शुद्ध रखता है और यह घर को सजाने के लिए भी काम आता है। ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि स्पाइडर प्लांट के आसपास होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है और धन संबंधित समस्याओं का अंत होता है। आइए जानते हैं मनी प्लांट के साथ अगर स्पाइडर प्लांट को रखा जाए तो किस किस तरह के फायदे आपको मिल सकते हैं…

इस दिशा में लगाएं स्पाइडर प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट को उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन लाभ के योग बनना शुरू हो जाते हैं। साथ ही यह घर के वास्तु दोष को भी दूर करता है। ध्यान रखें कि इस पौधे को दक्षिण और पश्चिम दिशा में ना लगाएं और ना ही इसको सूखने दें अन्यथा बुरा फल मिलता है।

घर के अंदर रखने से होता है यह फायदा

घर के अंदर अगर आप इस पौधे को लगाना चाहते हैं तो आप घर के लिविंग एरिया, रसोई घर, बालकनी या स्टडी रूम में लगा सकते हैं। ऐसा करने से यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखता है और बुरे प्रभावों को खत्म करता है, जिससे पारिवारिक सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है और सभी सदस्यों की उन्नति भी होती है।

इन बीमारियों को दूर करता है यह पौधा

स्पाइडर प्लांट घर में लाने से स्ट्रेस हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। यह तनाव और निराशा को दूर कर जीवन में खुशी लाता है। साथ ही दिल की बीमारी और ब्लड प्रेशर की समस्या से भी दूर रखता है। इसके अतिरिक्त, यह घर में खराब ऊर्जा को समाप्त कर सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में सुधार करता है। अगर इसे सही जगह पर रखा जाए तो बड़ी से बड़ी समस्या से भी बचा जा सकता है।

घर की हवा को शुद्ध रखता है स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट को घर पर लगाने से यह एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और पूरे घर में शुद्ध हवा रखता है। यह पौधा हवा में मौजूद 95 प्रतिशत से ज्यादा विषैले एजेंटों को निकालता है। इसे आप किसी भी सामान्य बर्तन में रख सकते हैं। इस पौधे को देखकर ऐसा लगता है, जैसे मकड़ियां बर्तन से नीचे लटक रही हों इसलिए इस पौधे को स्पाइडर प्लांट कहा जाता है।

इस पौधे को रखने से होती करियर में तरक्की

नौकरी व व्यापार में उन्नति के लिए आप स्पाइडर प्लांट को अपने कार्यस्थल पर मनी प्लांट के साथ रख सकते हैं, ऐसा करने से आसपास अच्छा माहौल रहता है और काम में भी अच्छी तरक्की होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट के साथ इस पौधे को रखने से करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलते हैं और कामकाज में आ रही अड़चन दूर होती है।

नोट: यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।