सूर्य रेखा आपको बनाती है मालामाल
जिन लोगों की हथेली पर सूर्य रेखा होती है, उनकी किस्मत बहुत ही अच्छी होती है। बहुत कम मेहनत करने पर भी ऐसे लोगों को बहुत कुछ प्राप्त हो जाता है। सूर्य रेखा हाथ की रिंग फिंगर यानी अनामिका उंगली के एकदम नीचे होती है। ये भाग सूर्य पर्वत कहलाता है। यहां सीधी रेखा हो, तो वह सूर्य रेखा कहलाती है। यह रेखा सूर्य पर्वत से हथेली के निचले हिस्से ह्दय रेखा की ओर जाती है। आपकी हथेली पर सूर्य रेखा अगर स्पष्ट और बिना टूटी-फूटी होकर ऊपर की तरफ बढ़ रही है, तो यह आपके भाग्यशाली होने की सूचक है।
सूर्य रेखा से समाज में मिलता है मान-सम्मान
सूर्य रेखा या सूर्य पर्वत का उभरा होना, इस बात का भी सूचक है कि आपको जीवन में तरक्की मिलेगी। साथ ही सूर्य रेखा का स्पष्ट और बिना टूटी हुई दिखाई देने से आपको समाज में मान-सम्मान भी मिलता है।
दो सूर्य रेखा वाले लोग ज्यादा सफल होते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर हथेली पर एक साथ दो सूर्य रेखाएं एक-दूसरे के समानांतर चल हो, तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इसे और भी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति को सरकारी नौकरी या फिर प्राशसनिक सेवाओं में कोई बड़ा पद मिलता है।
ऐसी सूर्य रेखा वाले होते हैं तेज बुद्धि वाले
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी हथेली में सूर्य पर्वत से निकलने वाली रेखा की एक शाखा मध्यमा उंगली और दूसरी शाखा छोटी उंगली की तरफ जाए, तो आप बुद्धिमान होते हैं। ऐसे लोग बहुत अच्छे वक्ता भी माने जाते हैं।
सूर्य रेखा पर स्वास्तिक का निशान होना है शुभ
सूर्य रेखा पर स्वास्तिक का निशान होना यानी कई रेखा से मिलकर बनी स्वास्तिक की आकृति बहुत ही शुभ होती है। हथेली पर स्वास्तिक का निशान होना इस बात की सूचक है कि व्यक्ति के जीवन में सुख, प्रेम, सम्मान और ऐशो-आराम की कभी भी कमी नहीं होगी।