करेले के पौधे से बढ़ता है अशुभ प्रभाव
करेले के पौधे को घर में लगाने की मनाही इसलिए है क्योंकि करेला कड़वा होता है। इस वजह से करेले से निकलने वाली ऊर्जा भी नकारात्मक होती है। इसे लगाने से आपको अशुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। इससे निकलने वाली ऊर्जा आपकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं है। खासकर आपके घर में आर्थिक तंगी भी आ सकती है इसलिए आप अगर घर में सुख-शांति देखना चाहते हैं, तो घर में करेले का पौधा न लगाएं।
इस दिशा में कभी न लगाएं करेले का पौधा
लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि अगर करेले का पौधा घर में नहीं लगा सकते, तो फिर करेला का पौधा कहां लगाना चाहिए? इसका जवाब है कि अगर आपके पास बागवानी करने के लिए बाहर की तरफ कोई बगीचा है या फिर कोई खाली पड़ी जमीन है, तो आप इस पर करेले का पौधा उगा सकते हैं लेकिन यहां पर भी करेले का पौधा लगाते हुए ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में करेले का पौधा न लगाएं। इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कई गुना बढ़ सकता है।
घर में करेले का पौधा लगाने से मिलने वाले अशुभ फल
- घर में करेले का पौधा लगाने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है। उनकी नाराजगी बढ़ने से आपको आर्थिक हानि हो सकती है। वहीं, आपके व्यापार में घाटे की स्थिति देखने को मिल सकती है। माता लक्ष्मी के नाराज होने से आप पर कर्ज भी बढ़ सकता है।
- करेले का पौधा घर में लगाने से आपके मान-सम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है। समाज या कार्यक्षेत्र में बेकार की वजहों के चलते आपको अपमान, अफवाह जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
- करेले के पौधे से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा से आपकी सेहत पर भी इसका असर पड़ सकता है। आपकी तबीयत खराब रह सकती है या फिर आपको चोट भी लग सकती है।