अवयव
- 500 ग्राम उड़द की दाल का आटा
- 1 टेबल स्पून नमक आपकी आवश्यकता के अनुसार
- 1/2 टीडीपी जीरा
- 1/2 टेबल स्पून पापड़ खार
- 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च
- 1/4 छोटा चम्मच हिंग
- 4 बड़े चम्मच तेल
उड़द की दाल पापड़ बनाने की विधि
चरण 1
एक पैन में थोडा़ सा पानी डालकर उबाल लें। नमक और पापड़ खार डालें। इसे निकाल कर एक तरफ रख दें।
चरण 2
एक बड़ा कटोरा लें, उसमें कुछ उड़द की दाल का आटा डालें, उसमें जीरा, काली मिर्च और एक चुटकी हींग डालें।
चरण 3
इन सभी को एक साथ मिलाकर बहुत सख्त आटा गूंथ लें, इसमें थोडा़ सा उबला हुआ पानी और ठंडा किया हुआ पानी मिला लें। इसे ढककर 2 घंटे के लिए रख दें।
चरण 4
2 घंटे बाद थोडा़ सा तेल लगाकर आटे को मसल कर नरम कर लीजिए। साधारण 2 से 3 बड़े रोल बना लें और उन्हें छोटी-छोटी बॉल्स में बांट लें। प्रत्येक बॉल को चकले पर बेलन की सहायता से बेल लें।
चरण 5
चकले पर तेल लगाकर ही पापड़ को बेले। एक बार जब आप सभी पापड़ के साथ ऐसा कर लें तो उन्हें धूप में सूखने के लिए रख दें।
चरण 6
अब आप इन उड़द दाल के पापड़ को या तो सेक सकते हैं या आप इन्हे तेल में तल कर भी खा सकते हैं।
डाउनलोड ऐप