बेडरूम में लगाएं ऐसी तस्वीरें
अपने बेडरूम को एक फ्रैश लुक देने के लिए इस वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ रोमांस करते हुए हुए खूबसूरत सी तस्वीर अपने कमरे में लगाएं। या फिर आप चाहें तो अपने कमरे में राधा-कृष्ण की तस्वीर भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो किसी और लव बर्ड की तस्वीर या फिर शोपीस भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि ऐसी तस्वीरें हमेशा अपने सिरहाने की तरफ रखें न कि अपने पैरों की तरफ लगाएं।
सजावट में होनी चाहिए इस रंग की थीम
वेलेंटाइन डे पर अपने कमरे को सजाने के लिए लाल रंग की थीम का प्रयोग करना चाहिए। लाल रंग को प्रेम का प्रतीक माना जाता है और यह आपके मूड को और भी रोमांटिक बना देता है। यह रंग कपल्स के बीच में उत्तेजना को बढ़ाने वाला भी माना जाता है। अगर आप चाहते हैं आपके लिए यह वेलेंटाइन डे यादगार बन जाए तो लाल रंग की थीम पर अपने बेडरूम को सजाएं।
मोमबत्तियों से करें सजावट
अगर इस वेलेंटाइन डे पर आप कहीं बाहर जाने की बजाएं बेडरूम में ही अपनी डेट प्लान कर रहे हों तो अपने कमरे को खुशबूदार मोमबत्तियों से सजाना शानदार अनुभव हो सकता है। आप चाहें तो बेड के दोनों कॉर्नर पर सिरेमिट पॉट में क्रिस्टल बॉल डालकर उसमें लाल रंग की दो मोमबत्तियां लगाएं। इससे आपका मूड भी अच्छा होगा और पार्टनर के साथ आपका वक्त शानदार बीतेगा।
गुलाब के फूलों से करें सजावट
वेलेंटाइन डे और गुलाब के फूल दोनों एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं। अपने बेडरूम के माहौल को खुशनुमा और रोमांटिक बनाने के लिए अपने कमरे को ताजे लाल गुलाब के फूलों से सजाएं। वेलेंटाइन डे पर गुलाब की खूशबू आपको पार्टनर के और भी करीब ले आएगी।
बेडरूम में ऐसी होनी चाहिए लाइट
वेलेंडाइन पर मूड को और रोमांटिक बनाने के लिए कमरे में ऐसी लाइटिंग होनी चाहिए जो कि अधिक रोशनी वाली न होकर थोड़ी सी धीमी होनी चाहिए। बेडरूम में हल्की रोशनी रखें और किसी कोने में लैंप को जलाकर रखें। इससे प्यार की फीलिंग दोगुनी हो जाएगी और आप पार्टनर को छोड़कर कहीं नहीं जा पाएंगे।