Vastu tips for Ganesha Idol: घर में गणेशजी की मूर्ति स्थापित करते हुए रखें इन बातों का ध्यान, तभी आएगी सुख समृद्धि

गणेशजी को सुख और समृद्धि देने वाला कहा जाता है। गणेशजी अपने भक्तों के सभी विघ्न हर लेते हैं। इसलिए वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि भगवान गणेश की मूर्ति घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। लेकिन, वास्तु शास्त्र में घर में गणेशजी की कैसा मूर्ति रखनी चाहिए। इसे लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं गणेश जी की कैसी मूर्ति रखना रहता है शुभ।

आम और नीम से बनी गणेशजी की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आम पीपल और नीम से बनी गणेश जी मूर्ति घर के अंदर जरूर रखनी चाहिए। साथ ही ध्यान रखें की घर के मुख्य द्वार पर गणेशजी की प्रतिमा जरूर स्थापित करनी चाहिए।

घर में रखें श्वेतार्क गणेशजी की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में श्वेतार्क गणेशजी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। साथ ही उनकी रोजाना पूजा करनी चाहिए। इस तरह की मूर्ति घर में लगाने से धन संपदा की कोई कमी नहीं रहती है।

क्रिस्टल धातु की गणेश प्रतिमा से बढ़ेगा सौभाग्य

वास्तु शास्त्र में क्रिस्टल को सबसे उत्तम धातु माना गया है। अगर हम घर में क्रिस्टल से बनी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करना बहुत ही शुभ माना जाता है। गणेशजी के साथ साथ क्रिस्टल की लक्ष्मी की पूजा करना धन सौभाग्य देने वाला है।

बैठे हुए गणेशजी की मूर्ति करें स्थापित

इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जब भी गणेशजी की मूर्ति हमेशा बैठी हुई मुद्रा में ही स्थापित करें। गणेशजी की प्रतिमा घर के दरवाजे के बाहर नहीं लगानी चाहिए। अगर आपको गणेशजी की प्रतिमा खड़ी हुई मुद्रा में लगानी है तो आप अपने कार्यस्थल या ऑफिस की डेस्क पर लगा सकते हैं।

लाल रंग की गणेश प्रतिमा करें घर में स्थापित

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेशजी की मूर्ति अलग-अलग रंगों में मिलती है। घर में तरक्की के लिए सिंदूरी रंग की मूर्ति लगानी चाहिए। तरक्की के लिए सफेद रंग की मूर्ति रखना भी काफी शुभ है। हालांकि, ध्यान रखें की आप इस तरह की मूर्ति घर के दरवाजे पर स्थापित न करें।