Vastu Tips for Money:पर्स में रख लेंगे ये चीजें तो हमेशा रहेंगे मालामाल, सकारात्मक ऊर्जा से कुछ ही दिनों में बढ़ने लगेगी आपकी कमाई

Vastu Shastra Money : आप अगर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाकर जीवन में आर्थिक तरक्की चाहते हैं, तो आप वास्तु के उपाय आजमाकर देख सकते हैं। कुछ उपाय ऐसे बताए गए हैं, जिनसे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आपकी कमाई बढ़ने लगती है। दुनिया का हर इंसान चाहता है कि उसके पर्स हमेशा भरा रहे और उसे पैसे की कभी कमी नहीं हो, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि अच्छी सैलेरी या कमाई होने के बावजूद हमें कभी-कभी ऐसे दिन भी देखने पड़ते हैं, जिससे हमारा पर्स खाली हो जाता है। मतलब यह कि हमारे खर्चे बढ़ जाते हैं और आमदनी घटकर आधी रह जाती है। ऐसे समय में खाली पर्स की हालत देखकर किसी पर क्या बीतती है, इस बात को वही इंसान समझ सकता है, जिसने जिंदगी में कभी ऐसे दिन देखे हो। आप अगर चाहते हैं कि आपको कभी ऐसे दिन ना देखने पड़े, तो आप वास्तुशास्त्र के कुछ टिप्स अपनाकर अपनी जिंदगी के आर्थिक संकट को दूर कर सकते हैं। आइए, जानते हैं वास्तुशास्त्र के कुछ ऐसे उपाय, जो आपकी आर्थिक तंगी को दूर करेंगे और आपके पर्स में हमेशा पैसे भरे रहेंगे।

सिक्कों और नोट को अलग-अलग रखें

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सिक्कों और नोट को जहां-तंहा पर्स में रख लेते हैं। सिक्कों और नोट को साथ में रखने से न सिर्फ पैसे खोने का खतरा रहता है बल्कि इससे आपकी आर्थिक सम्पन्नता भी छिन सकती है। वास्तु के उपाय के अनुसार आर्थिक उन्नति के लिए आपको आपने पर्स में सिक्के और नोट अलग-अलग रखने चाहिए।

चावल के दाने रखें

वास्तुशास्त्र में आर्थिक संकट दूर रखने के लिए पर्स में चावल के दाने रखने की सलाह दी जाती है। आपका खर्चा अगर बढ़ रहा है या फिर आए दिन आपके पैसे फिर्जूल की चीजों में खर्च हो जाते हैं, तो अपने पर्स में सात या पांच चावल के दाने रखें। इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

पर्स में न रखें कोई पुराने बिल्स

कई लोगों को आदत होती है कि वो पुराने बिल्स भी अपने पर्स में रखे रहते हैं। इसके अलावा एटीएम से निकली हुई पर्ची को पर्स में रख लेते हैं लेकिन आपको बता दें कि आपकी यह आदत आपके लिए सिर्फ आर्थिक तंगी ही लेकर आती है। वास्तुशास्त्र में इससे आप नकारात्मक ऊर्जा से घिर सकते हैं। पर्स में कभी भी पुराने बिल्स या पर्ची न रखें।

चांदी का सिक्का रखें

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा में चांदी का सिक्का भी रखा जाता है। इस सिक्के को पर्स में रख लें। इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। इस उपाय को करने से आपका पर्स कभी भी खाली नहीं रहता है।

माता लक्ष्मी की तस्वीर

आप अगर अपने जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो अपने पर्स में माता लक्ष्मी की तस्वीर जरूर रखें। इससे धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा आप पर जरूर होगी और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।