प्राचीन काल में सार्वजनिक जल के स्त्रोत नदियां, तालाब, कूआं आदि हुआ करते थे, धीरे-धीरे हैंडपंप का जमाना आया, फिर बोरिंग, म्युनिसिपैलिटी के नल आदि से पानी एकत्र करने के लिए भूमिगत टैंक बनाए जाने लगे। भूमिगत टैंक के साथ छत के उपर भी पानी संग्रह करने के लिए टंकी रखी जाने लगी। जल का स्त्रोत कोई भी वास्तु सम्मत होने से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है।
नल कूप, बोरिंग, भूमिगत टैंक, हैंडपंप आदि का निर्माण सदैव ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में कराना चाहिए। ईशान के अतिरिक्त उत्तर दिशा, उत्तरी ईशान, पूर्व दिशा, पूर्वी ईशान में भी जल का स्त्रोत हो सकता है। जल स्त्रोत यदि सही दिशा अर्थात पूर्वी अथवा उत्तरी ईशान कोण में होता है, तो वंश वृद्धि, सुख-संपन्नता, यश-कीर्ति में वृद्धि करता है। अक्सर पाया गया है कि जिन भवनों में ईशान कोण के अतिरिक्त अन्य दिशाओं में जल के स्त्रोत बनाने पर उनके स्वामियों को अनेक प्रकार से हानि उठानी पड़ती है।
यूं तो ईशान कोण में जल की व्यवस्था करना शुभ माना गया है, लेकिन छत पर जल का भंडारण करने के लिए पानी की टंकी की स्थापना नैऋत्य कोण, दक्षिण या पश्चिम में करनी चाहिए, ताकि ईशान कोण भारी न हो सके। वास्तु शास्त्र में पश्चिम दिशा और दक्षिण दिशा में जल का स्त्रोत अच्छा नहीं माना जाता लेकिन पानी संग्रह करने के लिए छत के उपर टंकी आदि बनाई जा सकती है। वास्तु शास्त्र में इस प्रयोजनार्थ नैऋत्य दिशा को ‘उत्तम’ फलदायक तथा पश्चिम व दक्षिण दिशा को ‘मध्यम’ फलदायक माना गया है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, जल बहाव एवं जल संग्रह, दोनों में अंतर न समझ पाने के कारण अक्सर लोग भूल करते हैं। छत पर रखी जाने वाली टंकी उत्तर, उत्तरी ईशान, ईशान, पूर्व, पूर्वी ईशान में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे वह कोना भारी हो जाता है जबकि भवन का यह कोना लक्ष्मी प्राप्ति के लिए तथा सुख-सुविधा वृद्धि के लिए हल्का होना चाहिए। छत पर पश्चिम, पश्चिम नैऋत्य, दक्षिण नैऋत्य में पानी की टंकी रखनी चाहिए, इससे भवन का यह हिस्सा भारी होने के साथ-साथ ईशान व पूर्व से उंचा हो जाता है जिससे घर में निवास करने वालों को अनावश्यक मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
अक्सर लोग गलती से छत पर ईशान कोण में टंकी लगवा देते हैं, अगर आपने भी किसी कारणवश ईशान कोण में टंकी लगवा दी है, तो नैऋत्य कोण में उंचा निर्माण कराऐं। ईशान कोण से उंचा वायव्य कोण, वायव्य कोण से उंचा अग्नि कोण और सबसे उंचा नैऋत्य कोण में निर्माण होना चाहिए। ऐसा करने से कई दोषों का निवारण हो जाता है।
जल के बहाव एवं निकासी पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, अशुद्ध जल का निकास पश्चिम में हो तो उत्तम रहता है।